दिव्यांगजन भी समाज की मुख्यधारा से जुडक़र कार्य करने में सक्षम: एडीसी
दिव्यांगजन भी समाज की मुख्यधारा से जुडक़र कार्य करने में सक्षम: एडीसी
गुरूग्राम, 06 जुलाई। दिव्यांगजन भी समाज की मुख्यधारा से जुडक़र समाज, देश के हित में कार्य कर सकते हैं। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने उक्त विचार जिला रेड क्रॉस सोसायटी गुरूग्राम एवं डेन्सो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से मोटराईज ट्राई साईकिल वितरण समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन को भी वह सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए, जो एक आम व्यक्ति को मिलती हैं। समाज को भी दिव्यांगजन के साथ ऐसा व्यवहार करना चाहिए जो एक सक्षम व्यक्ति के साथ करते हैं।
इस अवसर पर डेन्सो कंपनी के महानिदेशक मिसातो किटाभई ने एडीसी का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कंपनी के सहयोग से 17 मोटराईज ट्राई साइकिल दिव्यांगजनों को वितरित की गई। डेन्सो हरियाणा के उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र द्वारा कंपनी के सीएसआर के अंतर्गत कार्यों के बारे में अवगत कराया गया।इस दौरान जिला रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार ने डेन्सो कंपनी का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक अजय ढल, कटासिटियो अकाबा, उप-महाप्रबंधक प्रदीप राठी, प्रंबधक रुचि अरोड़ा एवं उपप्रबंधक अंजू बाला के साथ जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा, आकांक्षा, श्यामा राजपूत, अजय आदि उपस्थित रहे।