दिल्ली NCRदेशराजनीति

आम आदमी पार्टी के गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर (कोच)ने प्रेसवार्ता कर ‘अरविंद केजरीवालकी गारंटी’ कार्ड चर्चा की

केजरीवाल की गारंटी को हर गांव और बूथ तक पहुंचाएंगे: डॉ सारिका वर्मा

 

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में काम करके दिखाया अब हरियाणा की बारी : धीरज यादव*


दिल्ली और पंजाब के बाद अबहरियाणा में केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा जताएगी प्रदेश की जनता : एडवोकेट निशांत आनंद

गुरुग्राम, ! आम आदमी पार्टी के गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर (कोच) ने प्रेसवार्ता कर‘केजरीवाल की गारंटी’ कार्ड  परचर्चा की। उन्होंने कहा कि पंचकूला में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजकअरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने गारंटी कार्डलॉन्च किया। आम आदमी पार्टीके कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी कोहर गांव और बूथतक पहुंचाएंगे।

उन्होंने कहा कि आम आदमीपार्टी ने “केजरीवाल की गारंटी” लॉन्चकर विधानसभा चुनाव का आगाज करदिया है। आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी कोहर गांव और बूथतक पहुंचाने का काम करेगा।दिल्ली और पंजाब केबाद अब हरियाणा मेंभी प्रदेश की जानता केजरीवालकी गारंटी पर भरोसा जताएगी।क्योंकि आम आदमी पार्टीजो कहती है वोकरके दिखाती है।

प्रदेश प्रवक्ता डॉ सारिका वर्मा ने कहा कि  अरविंद केजरीवाल की पहली गारंटी के बारे में कहा किमुफ्त और 24 घंटे बिजली दीजाएगी। दिल्ली और पंजाब कीतरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिलमाफ किए जाएंगे। पावरकट बंद होंगे, दिल्लीऔर पंजाब की तरह 24 घंटेबिजली का इंतजाम कियाजाएगा।

दूसरीगारंटी : सबको अच्छा औरफ्री इलाज दिया जाएगा।दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी।सभी टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज सबफ्री होगा। इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और महंगाई से काफी राहत मिलेगी।

प्रदेश ओबीसीअध्यक्ष धीरज यादव ने कहा कि

 केजरीवाल  की तीसरी गारंटी: अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षादी जाएगी। दिल्ली और पंजाब कीतरह शिक्षा माफिया का खात्मा करेंगे।सरकारी स्कूलों को इतना अच्छाबनाएंगे कि आप अपनेबच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाओगे।प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी भीबंद करेंगे, प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा।

प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट निशांत आनंद ने कहा कि  केजरीवाल की चौथी गारंटी है कि में ‘सभी माताओं-बहनों को हर महीने1000 रुपए  दिएजाएंगे। पांचवी गारंटी में प्रदेश केहर युवा के लिएरोजगार का इंतजाम करेंगे।आम आदमी पार्टी नेपंजाब में मात्र 2 सालमें 45,000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख सेज्यादा लोगों के प्राइवेट रोज़गारका इंतजाम किया। दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियोंऔर 12 लाख से ज्यादालोगों के प्राइवेट रोजगारका इंतजाम किया।

ब्लॉक अध्यक्षश्यामलाल बामणिया ने कहा कि  हरियाणा की जनता नेसभी पार्टियों को मौका दिया।लेकिन प्रदेश को लूटने केअलावा कुछ नहीं किया।बीजेपी के राज मेंहरियाणा अपराध प्रदेश बन गया है।इसलिए अब हरियाणा कीजनता बदलाव चाहती है। लोकसभा चुनावमें बीजेपी का 400 सीट पार कासपना चूर हो चुकाहै। अब हरियाणा कीजनता विधानसभा चुनाव में बीजेपी कासूपड़ा साफ करेगी। आमआदमी पार्टी हरियाणा का विधानसभा चुनावपूरी ताकत के साथलड़ेगी। आम आदमी पार्टीजनता के मुद्दों परऔर हरियाणा की सभी 90 सीटोंके हर बूथ अपनीटीम को मजबूत करनेमें लगी है। आम आदमी पार्टी को जनता काभरपूर समर्थन मिल रहा है।आने वाले विधानसभा चुनावमें आम आदमी पार्टीकी सरकार बनेगी। इस प्रेस वार्ता में मुकेश डागर(कोच), डॉ सारिका वर्मा, धीरज यादव, निशांत आनंद , हरीश मल्होत्रा, श्याम लाल बामनिया,सुनील गहलोत, कर्मबीर बोकेन मौजूद रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!