Uncategorized
होंडा चौक से शहीद उमंग भारद्वाज चौक तक बनने वाले कारीडोर से संबंधित विभाग अपनी प्रोपर्टी को जल्दी शिफ्ट करें : डीसी
डीसी निशांत कुमार यादव ने काॅरीडोर निर्माण के लिए एनएचएआई द्वारा आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
- गुरुग्राम, 9 जुलाई। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा है कि हीरो होंडा चौक से शहीद उमंग भारद्वाज चौक तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से 6 लेन काॅरीडोर रोड का निर्माण करवाया जाना है। करीब 138 करोड़ रुपए की इस परियोजना को पूरा करने के लिए जीएमडीए, विद्युत प्रसारण निगम की संपत्तियों का शीघ्र यहां से स्थानांतरण किया जाए।
लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक 6 लेन काॅरीडोर का निर्माण किया जाएगा। इसी रोड के साथ ही बाईं ओर हिमगिरि आश्रम के समीप से हरियाणा मेट्रो रेलवे ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की मेट्रो लाइन डाली जाएगी। गुरुग्राम शहर के लिए यह काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसलिए एनएचएआई को काम शुरू करने के लिए संबंधित विभाग बिजली सब स्टेशन, सीएनजी पंप, बिजली लाइनें, सीवरेज व जलापूर्ति पाइपलाइन आदि संपत्तियों को शिफ्ट कर लें।
डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि मेन रोड के साथ दोनों तरफ सर्विस लेन का निर्माण भी किया जाएगा। एनएचएआई द्वारा उमंग भारद्वाज चौक पर एक फ्लाईओवर बनाया जाएगा। बैठक में डीसी ने राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाहन चालकों की सुविधा के लिए कादीपुर-खांडसा रोड की क्रासिंग पर भी एक पुल का निर्माण करवाया जाए। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के एसडीओ पूनमचंद ने बताया कि इस रोड पर एक 66 केवी का सब स्टेशन है। इसको एक साल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। जीएमडीए, बिजली वितरण निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी डीसी को आश्वासन दिया कि इस दिशा में तेजी से कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेश तिलक, एचएमआरटीसी की चीफ आर्किटेक्ट नम्रता कलसी, पजनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधीर रांसीवाल, एचएवीपी के ईओ विकास ढांडा, जीएमडीए एडवाइजर यश सचदेवा, कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह, मैनपाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।