जनपद हमीरपुर में दो शिक्षको के भरोसे चल रहा – उच्च प्राथमिक विद्यालय अमूंद
ग्राम अमूंद में बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ उच्च प्राथमिक विद्यालय अमूंद जनपद हमीरपुर उत्तर प्रदेश
ग्राम अमूंद में बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ उच्च प्राथमिक विद्यालय अमूंद जनपद हमीरपुर उत्तर प्रदेश
दो शिक्षको के भरोसे चल रहा – उच्च प्राथमिक विद्यालय अमूंद
मामला हमीरपुर
हमीरपुर जिले के सरीला तहसील के गोहांड ब्लॉक में ग्राम अमूंद का है जहा पर बच्चों के भविष्य से तांक पर रखकर उनकी शिक्षा दीक्षा को दाव पर लगाया गया है जानकारी के मुताबिक बताते चले कि यहां पर 6 से 8 तक की कक्षा चलती है और उसमे एक कक्षा में 6 विषय होते है उनको पढ़ाने के लिए मात्र 2 अध्यापक ही है विद्यालय में कोई प्रधानाचार्य के पद पर भी नहीं है इंचार्ज प्रधानाध्यापक के तौर पर मो इस्लाम को कार्यभार सौंपा गया है जो की बतौर सहायक अध्यापक की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा एक और सहायक अध्यापक भी तैनात है कुल मिलाकर 2 अध्यापक और 3 क्लास को मैनेज करते है। तीनो क्लास। में एकसाथ वर्षो से अध्यापक नही रहे है क्योंकि 2 ही अध्यापक है। शिक्षा विभाग के अनुसार 30 बच्चों पर 1 अध्यापक होना बहुत जरूरी है लेकिन यह पर 51 बच्चो पर 1 अध्यापक ही उपलब्ध हो पाता है । उसमे भी अगर इंचार्ज प्रधानाध्यापक को कही ऑफिस के काम से जाना पद जाए तो 1 अध्यापक के हवाले पूरा विद्यालय जिसमे 102 बच्चे है की जिम्मेदारी आ जाती है
ये विषय बहुत गम्भीर है कही न कही प्राइवेट स्कूलों में अभिवावको को विवश होकर जाने के लिए सरकार ही जिम्मेदार नजर आती है ।