जूनोसिस रोग से बचाव के लिए करवाएं टीकाकरण – डा. वीरेंद्र सहरावत
- विश्व जूनोसिस दिवस मनाया पशुपालन विभाग ने
- गुरुग्राम, 7 जुलाई। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि करीब दो सौ संक्रामक बीमारियां ऐसी हैं, जो पशु से इंसान में तथा इंसान से पशु में फैल सकती है। इन बीमारियों से बचाव के लिए पालतू पशुओं का समय पर वैक्सीनेशन होना चाहिए।
डा. वीरेंद्र सहरावत कादीपुर पशु चिकित्सालय में आयोजित विश्व जूनोसिस दिवस के अवसर पर पशुपालकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फ्रांस के वैज्ञानिक लुइस पाश्चर ने आज ही के दिन रैबीज के इंजेक्शन का सफल परीक्षण किया था। इसी उपलक्ष्य में जूनोसिस डे मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आदमी को पशुओं का पालन-पोषण करते हुए विशेष सावधानी रखनी चाहिए। इन दिनों बढ़ते तापमान, पर्यावरण प्रदूषण, रासायनिक खेती आदि के कारण संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है।
डा. वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि बीमार पशुओं की वजह से ब्रूसोसिल्स, एसएआरएस, लेप्टोस्पायरोसिस आदि रोग होने का खतरा बना रहता है। इनसे बचाव के लिए किसान अपने पशुओं का समय पर टीकाकरण करवाएं। इस मौके पर डा. सुनील दत्त, डा. मीनाक्षी, सतवीर सिंह, मंदीप इत्यादि उपस्थित रहे।
———-