दिल्ली NCRदेश

शिक्षित समाज ही विकसित समाज है-ललित क्रांतिकारी

शिक्षित समाज ही विकसित समाज है-ललित क्रांतिकारी

गुरुग्राम । 23 जुलाई शाम को गुरुग्राम शहर से गुरुग्राम की सभी श्रेणियों की समस्याओं हेतु संघर्षरत देशभक्त ललित क्रांतिकारी ने भगतसिंह ओपन कॉलेज के तत्वावधान में महान क्रांतिकारी वीर चन्द्र शेखर जी के 118वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा गौरव अवार्ड कार्यक्रम आयोजित कर 200 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा ये कार्यक्रम उन मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए किया गया है जो मेधावी होते हुए भी सम्मान से वंचित रह जाते है क्योंकि प्रतियोगिता के इस युग मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान को ही याद रखा जाता हैं व सम्मानित किया जाता हैं। और आज ये देश का उगता भविष्य भी हैं जो इस सम्मान से प्रेरित होकर भविष्य को और बेहतर उज्ज्वल करेंगे। और अपने क्षेत्र, जिला, प्रांत व देश का नाम रोशन करेंगे। शहीदों के अस्तित्व उत्थान हेतु इस गौरवमयी दिवस पर शिक्षा के बढ़ावे हेतु ये कार्य अति उत्तम हैं। आगे बताते हुए उन्होंने बताया कि शिक्षित समाज ही विकसित समाज हैं क्योंकि यदि समाज शिक्षित होगा तो सम्पन्न भी बनेगी और आत्मनिर्भर सम्पन्न व्यक्ति से समाज, क्षेत्र, जिला, प्रान्त, देश सभी श्रेणियां विकसित होते हुए देश विकासशील से विकसित की और निश्चित तौर पर बढ़ेगा। आज समाज से अपनेत्व की भावना को खत्म करना बेहद आवश्यक है अपनेत्व कि प्रतिस्पर्धा में आज समाज बिखरता जा रहा हैं रिश्ते नाते सम्बन्ध आज किसी के मायने नही रहे। ये घातक सोच वाली बीमारी ने सबको तनाव, उच्चरक्तचाप, हृदयाघात इन सभी भीषण बीमारियों की मूल जड़ अपनेत्व की भावना हैं। और इसका एंटीडोज़ सिर्फ देशभक्ति भावना को जागृत करना हैं।जैसे जैसे देश के प्रति प्रेम बढ़ेगा अपनेत्व की भावना खत्म होती जाएगी। और इस कार्य हेतु मैं(ललित क्रांतिकारी)सदैव परिवार सहित संकल्पित रहूंगा।
इस अवसर पर बड़े भाई डॉ डीपी गोयल(संस्थापक कैंविंन फाउंडेशन) मुख्यातिथि, परमिंदर कटारिया जी(पूर्व उपमहापौर गुरुग्राम) विशिष्ट अतिथि, विजय अग्रवाल(सरकारी कोच) अतिथि के रूप में शिरकत की व लक्ष्मी नारायण शर्मा जी, पं रामफल शास्त्री, लाल सिंह कटारिया, दीपक चुटानी जी, तिलकराज शर्मा जी, मयंक, सुमित खटकर, कौशल कटारिया, वार्ड 29 के लिए दिनरात संघर्षरत समाजसेविका सरोज रानी क्रांतिकारी, नेहा शर्मा, अलका शर्मा, छाया आदि कई सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थियों सहित जनसमूह रहा। सभी ने मिलकर आशीर्वाद देते हुए एक दूसरे की खुशियों में ताली बजाते हुए देशभक्तिमय वातावरण में कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया व सफलतम कार्यक्रम हेतु सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!