दिल्ली NCRदेश

गैर संक्रामक बीमारियों के प्रति स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया जागरूकता पखवाड़ा

20 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम

20 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम
गुरूग्राम, 6 सितंबर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दिनों गैर-संक्रमण से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता के लिए विशेष पखवाड़ा शुरू किया गया है। इस दौरान शिक्षण संस्थाओं, सरकारी अस्पताल और गांवों में सेहत को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योगा कैंप, जागरूकता रैली, सेमीनार आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
सीएमओ डा. वीरेंद्र यादव ने बताया कि गुरूग्राम जिला में महिला, पुरूष और बच्चे स्वस्थ रहें और अपनी सेहत को ठीक रखे, इसी उद्देश्य को लेकर यह पखवाड़ा शुरू किया गया है। बीस सितंबर तक जारी रहने वाले इस अभियान के दौरान एनसीडी (नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज) जैसे कैंसर, डायबिटिज, ब्लड प्रेशर, आर्थराइटिस, सरवाइकल, हृदय रोग आदि के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा लोगों को वोट डालने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आज इसी अभियान के तहत फरूखनगर के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, शुद्घ आहार आदि को लेकर मनोहारी पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वजीराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से आशा वर्करों ने जनचेतना रैली निकाल कर लोगों को बीमारियों के प्रति सचेत किया। सैक्टर दस स्थित सिविल हॉस्पिटल में योगा शिविर लगाकर नागरिकों को नियमित व्यायाम के लिए प्रेरित किया गया।
सीएमओ ने बताया कि गुरूग्राम सैक्टर नौ के राजकीय विद्यालय में एक सेमीनार का आयोजन कर विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लाभकारी उपाय बताए गए। इस संदर्भ में एडीसी हितेश कुमार मीणा ने भी सरकारी विभागों के सहयोग से इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डा. वीरेंद्र यादव ने बताया कि स्वास्थ्य जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत पौधारोपण भी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!