दिल्ली NCRदेशराजनीति
आज हीरो होंडा चौक के समीप स्थित टाटा हिमगिरि शोरूम में टाटा कंपनी की नई गाड़ी “टाटा कर्व” की लॉन्चिंग के मौके पर जाना हुआ नवीन गोयल
आज हीरो होंडा चौक के समीप स्थित टाटा हिमगिरि शोरूम में टाटा कंपनी की नई गाड़ी “टाटा कर्व” की लॉन्चिंग के मौके पर जाना हुआ।
इस दौरान अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त TATA CURVV का अवलोकन किया तथा शोरूम के संचालक व सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
टाटा समूह गुणवत्ता और विश्वसनीयता की बेहतरीन मिसाल है। टाटा मोटर्स की गाड़ियां मजबूत होने के साथ ही इकोफ्रेंडली भी होती हैं जो हमारे गुरुग्राम की आबोहवा के लिए भी अनुकूल हैं।
#लड़ेंगे #जीतेंगे
#गुरुग्राम_मांगे_नवीन_गोयल
आपका अपना
नवीन गोयल